पिलानी, 7 अक्टूबर: पिलानी थाना क्षेत्र के लीखवा में सोमवार को विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के बाद आज गांव में दिन भर तनावपूर्ण शांति रही। मृतका लक्ष्मी के शव का आज दूसरे दिन मेडिकल बोर्ड द्वारा पीहर और ससुराल पक्ष की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया।
इससे पहले मृतका लक्ष्मी के भाई ने उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में मृतका के पति रणवीर कुमावत ने भी अपने साढ़ू सहित पीहर पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ एक रिपोर्ट पुलिस को दी है। मंगलवार को लीखवा सरपंच सूबेदार बचन सिंह के साथ ससुराल पक्ष के लोग झुंझुनू एसपी बृजेश उपाध्याय के सामने पेश हुए और उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवाया।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ गया। डीएसपी विकास धींधवाल और सीआई रणजीत सिंह सेवदा ने बिरला सार्वजनिक अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
मंगलवार को बिरला सार्वजनिक अस्पताल में एक मेडिकल बोर्ड द्वारा मृतका लक्ष्मी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को उसके पति रणवीर कुमावत व अन्य परिजनों को सौंप दिया गया। शाम को लीखवा के मुक्तिधाम में तनावपूर्ण माहौल के बीच लक्ष्मी का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें परिवार के लोगों सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए।
मामले की जांच डीएसपी विकास धींधवाल करेंगे। फिलहाल पुलिस और एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य नहीं उठाए हैं। संभवतः बुधवार को पुलिस व एफएसएल टीम घटनास्थल का मौका निरीक्षण करेंगे।





