चिड़ावा (झुंझुनूं), 29 अक्टूबर: राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए चिड़ावा के खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी (BCMHO) तेजपाल कटेवा को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर जयपुर तलब किया है। आदेश में उन्हें निदेशक, जन स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, जयपुर मुख्यालय में तुरंत उपस्थिति देने को कहा गया है। यह आदेश जारी होते ही झुंझुनूं जिले के चिकित्सा विभाग में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-2) विभाग द्वारा जारी आदेश (क्रमांक प.1(1)चिस्वा/2/2025) में कहा गया है कि तेजपाल कटेवा, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिड़ावा, झुंझुनूं को तत्काल प्रभाव से जयपुर निदेशालय में हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा द्वारा राज्यपाल की आज्ञा से जारी किया गया।
सरकारी आदेश में कटेवा को जयपुर बुलाने के कारणों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है। हालांकि, अचानक जारी हुए इस आदेश के बाद चिड़ावा उप जिला अस्पताल में हाल ही में हुए विवादों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।





