झुंझुनू: जिले में अपराध पर नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सख्त बनाने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। उप महानिरीक्षक शरद चौधरी के निर्देश पर जिलेभर में हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और सक्रिय अपराधियों पर कार्रवाई की गई। इस अभियान का उद्देश्य जिले में अपराध पर अंकुश लगाना और आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना था।
डीआईजी शरद चौधरी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। पुलिस की इस मुहिम के तहत जिले के विभिन्न थानों में चिन्हित अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान प्रमुख कार्रवाई
- 56 अपराधी चिह्नित किए गए, जिनमें से 13 पहले से न्यायिक अभिरक्षा (JC) में थे।
- शेष 43 अपराधियों पर कार्रवाई के लिए 43 पुलिस टीमें गठित की गईं।
- विभिन्न स्थानों पर सुबह से दबिश देकर अभियान चलाया गया।
- 6 अपराधियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
- 5 अपराधियों से पूछताछ कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई।
- 8 अपराधियों के खिलाफ पाबंद करने हेतु इस्तगासा तैयार कर न्यायालय भेजे गए।
- बबाई थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर विनोद उर्फ मोटा उर्फ सन्नी को न्यायालय के गिरफ्तारी वारंट पर गिरफ्तार किया गया।
- गोठड़ा थाना क्षेत्र के टॉप-टेन अपराधी विकास को घर में घुसकर तोड़फोड़ और वाहन क्षतिग्रस्त करने के मामले में गिरफ्तार किया गया।
सख्ती के संकेत, अभियान जारी रहेगा
पुलिस के इस अभियान से जिले में अपराधियों में हड़कंप मच गया है। डीआईजी शरद चौधरी ने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। झुंझुनू पुलिस की इस पहल से आमजन को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा और कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।





