पिलानी, 5 जुलाई: उपखण्ड के जीणी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में आज बोर्ड परीक्षाओं में टॉप रहे विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर टॉपर स्टूडेंट्स को गाड़ियों में बैठा कर डीजे के साथ उनका जुलूस भी निकाला गया, जिसमें स्कूल के स्टाफ के साथ ग्रामवासी भी शामिल हुए।
प्रतिभा सम्मान समारोह में सत्यनारायण गोयल, सरपंच अमीलाल, पूर्व सरपंच बानवीर, विनोद काजला, जयपाल सिंह, महेंद्र मैनेजर व बल्ला राम अतिथि थे। संस्था प्रधान सुमन कंवर के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
समारोह में कक्षा 12 में टॉपर लताशा शर्मा, किंजल शेखावत, कनक सांगवान, हंसिका दाधीच, नंदिनी दाधीच, भावना, चेतना शर्मा, गुनगुन, पायल, वंश, पायल तथा कक्षा 10 में टॉपर प्रियांशी, तनु, तमन्ना, सौरव, निशा, अनुष्का, पीयूष, तनु, पूजा, संजू, साक्षी, सचिन, वंशिका, निकिता तथा दिया को सम्मानित किया गया। सभी विद्यार्थियों का माल्यार्पण और तिलकार्चन कर तथा साफा पहना कर सम्मान किया गया। विद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों का भी सम्मान किया गया।
बोर्ड परीक्षाओं में संस्था के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य सुमन कंवर द्वारा अपनी ओर से 2100-2100 रुपए की प्रोत्साहन राशि भेंट की। रिजल्ट के लिए मेहनत करने वाले शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। साथ ही कक्षा 8 व 5 के भी टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
आपको बता दें कि इस विद्यालय की कक्षा 10 की 12 तथा कक्षा 12 की 10 छात्राओं को इस वर्ष गार्गी पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं में शानदार रिजल्ट से उत्साहित अतिथियों ने स्कूल में सुविधाओं के विस्तार के लिए कई घोषणाएं की। भामाशाह सत्यनारायण गोयल द्वारा विद्यालय के स्वागत द्वार तथा 13 पंखों की घोषणा की वहीं भामाशाह जयपाल ने विद्यालय को 10 पंखे भेंट करने की घोषणा की। कार्यक्रम का सरस संचालन मुकेश मिश्रा ने किया।