झुंझुनूं: पुलिस ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए बड़ी कार्रवाई की है। सूरजगढ़ में पुलिस ने दोहरी सफलता हासिल की, जहां हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया, वहीं लाखों की बड़ी चोरी का खुलासा भी हुआ। पुलिस ने अवैध हथियार के साथ हिस्ट्रीशीटर आकाश उर्फ शूटर व उसके साथी को दबोचा। दूसरी घटना में, मालिक के घर से 15 लाख के आभूषण चुराने वाले दो शातिर नौकरों को भी गिरफ्तार कर माल बरामद किया गया है। खेतड़ी और मण्ड्रेला में भी पुलिस ने साइबर क्राइम और अन्य अपराधियों पर शिकंजा कसा है।
सूरजगढ़: देशी कट्टा संग हिस्ट्रीशीटर ‘शूटर’ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योती उपाध्याय के निर्देशानुसार, सूरजगढ़ थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम को 22 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली। सूचना थी कि हिस्ट्रीशीटर आकाश उर्फ शूटर अपने एक साथी के साथ बजाज पल्सर बाइक (HR 18 E 9893) पर ढाणी श्यामा से दोबडा की तरफ आ रहा है। सूचना पर टीम ने मिठिया जोहडी दोबडा पहुंचकर नाकाबंदी की। बाइक पर आते दिखे दोनों लड़कों को जाप्ते की मदद से रोका गया। जांच करने पर, थाना हाजा के एचएस, दोबडा निवासी 23 वर्षीय आकाश उर्फ सुटर पुत्र रामसिंह के पास एक देशी कट्टा मिला। उसके साथी, श्योसिंहपुरा (पिलानी) निवासी 23 वर्षीय राहुल पंघाल पुत्र मुकेश कुमार के पास से 02 जिंदा कारतूस और 01 खाली कारतूस बरामद हुआ। हथियार रखने बाबत लाइसेंस व परमिट मांगने पर दोनों कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके। पुलिस ने बाइक को जब्त कर दोनों मुलजिमान आकाश उर्फ शूटर व राहुल पंघाल को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीबद्ध किया। इस सफल टीम में धर्मेन्द्र कुमार, राजकुमार, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, महेश कुमार, विजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र, और महिपाल शामिल थे, जिनमें महिपाल और प्रवीण कुमार का विशेष योगदान रहा। साईबर सैल झुंझुनूं से दिनेश और राजेश ने भी इस कार्रवाई में तकनीकी सहयोग प्रदान किया।
15 लाख की चोरी का खुलासा, ‘भरोसेमंद’ नौकर ही निकले चोर
सूरजगढ़ में ही दूसरी बड़ी कार्रवाई में, पुलिस ने 15 लाख रुपये के आभूषण चोरी मामले का पर्दाफाश किया। 19 अक्टूबर को संदीप पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी सूरजगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 अक्टूबर को पूजन के लिए फर्श में दबाकर रखे गए सोने-चांदी के आभूषण गायब मिले। उन्होंने घर के सभी सदस्यों और नौकरों से पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें अपने घर में काम करने वाले कृष्ण कुमार और सियाराम शर्मा पर यह चोरी करने का शक हुआ। परिवादी ने रिपोर्ट में लगभग 40 लाख रुपये के जेवरात चोरी होने की बात कही थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए, धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिडावा निवासी 25 वर्षीय कृष्ण पुत्र भागीरथ और सूरजगढ़ निवासी 40 वर्षीय सियाराम पुत्र कैलाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरी का माल बरामद करने में भी सफलता प्राप्त की है। इस टीम में धमेन्द्र कुमार, विरेन्द्र सिंह, राजकुमार, और प्रवीण कुमार शामिल थे, जिसमें महिपाल का विशेष योगदान रहा। साईबर सैल से जितेन्द्र ने भी तकनीकी सहयोग प्रदान किया।
खेतड़ी: साइबर क्राइम पर कार्रवाई
खेतड़ी पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ अभियान चलाते हुए राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर दर्ज शिकायतों पर कार्रवाई की। संदिग्ध बैंक खातों (Mule Accounts) की जांच के दौरान, विभिन्न शिकायतों में संलिप्त एक खाताधारक, विजय कुमार भार्गव (21 वर्ष) पुत्र राजेश कुमार, निवासी लोयल को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।
मण्ड्रेला: आर्म्स एक्ट का अपराधी गिरफ्तार
मण्ड्रेला पुलिस ने आर्म्स एक्ट में चालानशुदा अपराधी महावीर (33 वर्ष) पुत्र मदन सिंह, निवासी खुडानिया को शांतिभंग के अंदेशे में गिरफ्तार किया। आरोपी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था और उसके किसी गैंग से जुड़े होने की आशंका की जांच की जा रही है।








