चिड़ावा: स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता मंगेश भगत के जन्मदिवस के अवसर पर सोमवार को एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और अधिकाधिक पौधे लगाकर हरियाली को बढ़ावा देना रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश दहिया ने पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की और पर्यावरण संरक्षण के प्रति मंगेश भगत की सोच और इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण जैसे कार्य न केवल वातावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य भी सुनिश्चित करते हैं।
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, एडवोकेट उम्मेद बरवड़, सीताराम कुमावत, नाथूराम भगत, प्रसादीराम, अमरसिंह, राधेश्याम, कुलदीप भगत, सुनील मेहरा, बिजेश बुलानिया, अमित प्रेम कुमावत, विकास, नितेश भगत, राजकुमार, गौतम, सुमित चेजारा, राहुल भगत, पवन, दिनेश, अभिषेक निर्मल, अंकित महारानियां, सनी, विजेंद्र कुमावत, पंकज सहित अन्य अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने युवाओं से अपील की कि वे जीवन की प्रत्येक खुशी को समाजहित में बदलने का संकल्प लें। पर्यावरण की सुरक्षा आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इसमें युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। उपस्थित जनों ने यह भी संकल्प लिया कि वे समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर समाज में जागरूकता फैलाते रहेंगे।