चिड़ावा: भारतीय जनसंघ के संस्थापक और एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती नगर के वार्ड 26, बूथ नंबर 177 पर बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
श्रद्धासुमन अर्पित कर लिया संकल्प
समारोह में मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय का जीवन समाज के लिए प्रेरणा है। उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर संत कुमार तंवर, कपिल शर्मा, अमित बजाज, अमन शर्मा, सुभाष धाभाई, जनार्दन सोनी, भवानी तंवर, विनोद सिंह, अंकित शर्मा और राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
विचारों को आत्मसात करने का संदेश
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ने हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की सोच के साथ राजनीति को जोड़ा। उनके अंत्योदय और एकात्म मानववाद के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं और युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।





