चिड़ावा: सोमवार सुबह करीब 9 बजे शहर के सूरजगढ़ मोड़ के पास एक सड़क हादसा हो गया। दो वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे डस्टर कार सूरजगढ़ मोड़ से बाइपास की तरह जा रही थी जिसमें तीन लोग सवार थे, जबकि सामान से भरा हुआ पिकअप वाहन बाइपास से सूरजगढ़ मोड़ की तरफ आ रहा था जिसमें ड्राइवर सहित एक अन्य व्यक्ति भी सवार था।
दोनों वाहनों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में पिकअप सवार दोनों लोगों को चोटें आई जिन्हें निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया जबकि डस्टर सवार लोगों को मामूली चोट आई।
भिड़ंत के बाद यातायात कुछ देर के लिए बाधित हो गया। सूचना पर चिड़ावा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची तथा यातायात सुचारू करवा कर पिकअप को थाने ले जाया गया।





