खेतड़ी: थाना क्षेत्र के खेतड़ी-निजामपुर सड़क मार्ग पर मंगलवार सुबह एक डंपर हादसे का शिकार हो गया। यह डंपर मोड़ी खनन क्षेत्र से रोड़ी भरकर चिड़ावा की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन ढाणी लगरिया वाली के समीप पहुंचा, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गया।
हादसे के समय डंपर में केवल चालक सवार था, जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। डंपर पलटने से सड़क पर तेज धमाके की आवाज गूंजी, जिसे सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। डंपर के पलटने से उसमें भरी रोड़ी दूर तक बिखर गई, जिससे मार्ग का एक हिस्सा पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।
मौके पर दो क्रेन बुलाई गईं, जिनकी सहायता से पहले डंपर में भरी रोड़ी को हटाया गया और फिर वाहन को सीधा किया गया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग आंशिक रूप से खुल सका, जिसके दौरान आवागमन को सड़क के किनारे से मोड़ कर जारी रखा गया।
हादसे में डंपर को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि मोड़ी से चिड़ावा की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है, लेकिन संकरी सड़क और तीव्र मोड़ों के चलते आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क की चौड़ाई बढ़ाने और संकेतक लगाने की मांग दोहराई है, जिससे ऐसे हादसों को रोका जा सके।