कुणाल कामरा के विवादित बयान पर बवाल, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

मुंबई, महाराष्ट्र: कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहते हुए नजर आ रहे हैं। स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान दिए गए इस बयान के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ कर दी, जहां कामरा ने अपनी परफॉर्मेंस दी थी।

Advertisement's
Advertisement’s

क्या कहा कुणाल कामरा ने?

वायरल वीडियो में कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाओं पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “पहले बीजेपी से शिवसेना बाहर आ गई, फिर शिवसेना से शिवसेना बाहर आ गई, एनसीपी से एनसीपी बाहर आ गई। उन्होंने एक वोटर को नौ बटन दे दिए, सब कन्फ्यूज हो गए। वो मुंबई में एक बहुत बढ़िया जिला है, ठाणे, वहां से आते हैं।”

इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने “भोली सी सूरत” की धुन पर एक पैरोडी गाकर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया। कामरा ने गाया,
“ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय। एक झलक दिखलाए, कभी गुवाहाटी में छिप जाए। मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए। मंत्री नहीं वो दलबदलू है, और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाए, उसी में छेद कर जाए।”

https://twitter.com/kunalkamra88/status/1903819664909864974

हंगामे में शिवसेना कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़

कुणाल कामरा के इस बयान पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। शुक्रवार रात को खार स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में शिवसेना नेता राहुल कनाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और होटल में तोड़फोड़ मचाई।

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शिवसेना नेता राहुल कनाल समेत करीब 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement's
Advertisement’s

अजित पवार ने दी प्रतिक्रिया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “किसी को भी कानून, संविधान और नियमों के खिलाफ नहीं जाना चाहिए। संविधान ने सभी को अभिव्यक्ति की आजादी दी है, लेकिन यह अधिकार मर्यादा के भीतर होना चाहिए। मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इससे कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए।”

कुणाल कामरा के विवादों का इतिहास

यह पहली बार नहीं है जब कुणाल कामरा किसी विवाद में फंसे हैं। अपने राजनीतिक व्यंग्य और विवादित बयानों के चलते वे कई बार चर्चा में रहे हैं। इससे पहले भी वे केंद्रीय मंत्री और अन्य राजनीतिक नेताओं पर टिप्पणी कर चुके हैं, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच चुकी है।

error: Content is protected !!