चिड़ावा, 19 मई 2025: चिड़ावा क्षेत्र के ओजटू गांव में रविवार को नवनिर्मित ट्यूबवेल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा जिला महामंत्री दहिया ने ट्यूबवेल का विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। समारोह का आयोजन गांव में पेयजल संकट के समाधान की दिशा में उठाए गए प्रयासों के सफल निष्कर्ष के रूप में हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दहिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति सरकार की प्राथमिकता रही है। ओजटू गांव में लंबे समय से लोग पेयजल संकट से जूझ रहे थे, जिसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने विभागीय स्तर पर ट्यूबवेल की स्वीकृति के लिए प्रयास शुरू किए थे। उन्होंने बताया कि यह ट्यूबवेल न केवल पानी की समस्या का स्थायी समाधान प्रदान करेगा, बल्कि इससे किसानों और ग्रामीणों को भी राहत मिलेगी।
दहिया ने केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न ग्रामीण और किसान हितैषी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि जल संसाधनों का विकास ग्रामीण समृद्धि की नींव है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे जल संरक्षण और उपयोग की जागरूकता को भी बढ़ावा दें।
उद्घाटन समारोह में कई स्थानीय गणमान्यजन और समाजसेवी भी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व सरपंच शिशराम डांगी, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, पार्षद मदन डारा, रामू, नरोत्तम, जयसिंह, सुनिल, थानाराम, मनोज, राजू, अर्जुन, विनोद, राहुल, राजेश, विनोद सैनी, राजू सैनी, विजय धतरवाल, हजारी मास्टर, उम्मेद गुवारिया, महिपाल गुवारिया, महेंद्र सिंह, बंसीधर मास्टर, सुभाष, गोरखाराम, पीएल कटारिया, नेमीचंद और राजू मास्टर सहित अनेक महिलाएं व बच्चे शामिल थे।

ग्रामीणों ने दहिया के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ट्यूबवेल गांव की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान लेकर आया है। सभी ने ट्यूबवेल की स्थापना को एक सकारात्मक पहल बताया जो क्षेत्र के विकास और आमजन की सुविधा को बढ़ावा देगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने गांव में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने ट्यूबवेल को एक जन-हितकारी कदम बताते हुए आगे भी ऐसी पहल की उम्मीद जताई।