Friday, November 22, 2024
Homeराजस्थानRPSC शिक्षक ग्रेड-2 पेपर लीक मामला: राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य...

RPSC शिक्षक ग्रेड-2 पेपर लीक मामला: राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य कटारा निलंबित, Education News

RPSC पेपर लीक मामला: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को निलंबित कर दिया है। कटारा को पिछले साल पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था। राजभवन के बयान के अनुसार राज्यपाल मिश्र ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 317 के उपबंध (2) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए राष्ट्रपति द्वारा उच्चतम न्यायालय से परामर्श मांगे जाने पर कटारा को कदाचार के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कटारा को राजस्थान पुलिस की एसओजी ने द्वितीय श्रेणी अध्यापक परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में कथित संलिप्तता के लिए पिछले साल अप्रैल में गिरफ्तार किया था। बाद में ईडी ने भी कटारा को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया।

पेपर लीक कराने को लिए थे 60 लाख रुपए:

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा ने पेपर लीक कराने के लिए 60 लाख रुपए लिए थे। शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के मामले 3 लोगों को अप्रैल 2023 में गिरफ्तार किया गया था जिनमें एक कटारा भी थे। राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) आरपीएससी समेत विजय कटारा, उसके भतीजे गोपाल सिंह और आयोग के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त एसओजी के एडिशनल डायरेक्टर जनरल डायरेक्टर अशोक राठौर ने बताया था कि बाबूलाल कटारा ने आरपीएससी ग्रेड-2 भर्ती का पेपर लीक कराने की जिम्मेदारी ली थी।

एसओजी के खुलाले क अनुसार, कटारा के संपर्क में शेर सिंह मीणा नाम का शिक्षक था जिसे कटारा ने 60 लाख रुपए में पेपर बेचा था। आरोपी शिक्षक ने अभ्यर्थियों को 5 लाख रुपए या इससे ज्यादा में पेपर बेचा था। पेपर खरीदने के मामले में 37 अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार किया गया था।

आरपीएससी शिक्षक भर्ती 2022 की परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्नपत्र लीक हुए थे। एसओजी की जांच में पेपर लीक सही मामला सही पाए जाने पर लीक हुए प्रश्नपत्रों की परीक्षा रद्द की गई थी।

समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल

Live Hindustan

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!