झुंझुनूं: किसान कॉलोनी में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। RAC कांस्टेबल राजकुमार कांटीवाल ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी कविता पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के बाद राजकुमार ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह वारदात घरेलू कलह, पति-पत्नी विवाद और पारिवारिक तनाव के खौफनाक अंजाम की दर्दनाक मिसाल बन गई है।
पति-पत्नी विवाद ने लिया खतरनाक मोड़
पुलिस के अनुसार, किसान कॉलोनी में रहने वाले RAC जवान राजकुमार कांटीवाल और उनकी पत्नी कविता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर राजकुमार ने धारदार हथियार से पत्नी पर कई वार कर दिए। हमले में कविता लहूलुहान हो गई।
महिला की हालत गंभीर, जयपुर रेफर
घायल कविता, जो पंचायत समिति में एलडीसी पद पर कार्यरत है, को एंबुलेंस से तुरंत बीडीके अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया।
हमले के बाद पति ने दी जान
पत्नी पर वार करने के बाद RAC कांस्टेबल राजकुमार कांटीवाल ने रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।
इलाके में दहशत और सनसनी
यह दर्दनाक घटना झुंझुनूं शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। पड़ोसियों के अनुसार, राजकुमार और कविता के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे, लेकिन इस तरह का खौफनाक कदम सबको चौंका गया।