Wednesday, July 30, 2025
HomeखेलMIW vs DCW Playing 11: मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स WPL हरमनप्रीत कौर,...

MIW vs DCW Playing 11: मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स WPL हरमनप्रीत कौर, मेग लेनिंग

MIW vs DCW Playing 11: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स पहले बल्लेबाजी करेगी.

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11-

हेले मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्राकर, शबनीम इस्माइल, कीर्तन बालाकृष्णन और सैका इशाक

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11-

शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिज़ैन कप्प, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव और शिखा पांडे

टॉस के बाद हरमनप्रीत कौर ने क्या कहा?

टॉस के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम पहले फील्डिंग करेंगे, क्योंकि ओस की भूमिका अहम हो सकती है. हमारी टीम संतुलित है… इसके अलावा तीन खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे. हम पॉजिटिव हैं, साथ ही चीजों को आसान रखना बनाए रखना चाहते हैं, हम अपनी रणनीतियों के मुताबिक बेहतर करना चाहेंगे.

दिल्ली कैपिटल्स की कैप्टन मेग लेनिंग ने क्या कहा?

मेग लेनिंग ने कहा कि अच्छी विकेट है, इस विकेट पर खूब सारे रन बनेंगे. मुंबई की टीम शानदार है, लेकिन हम चुनौती के लिए तैयार हैं. इस टूर्नामेंट में हम बेहतर करने की कोशिश करेंगे. हमारी तैयारी अच्छी है, टीम संतुलित है. हमारी टीम में 4 तेज गेंदबाज हैं, जबकि 3 स्पिनर हैं.

बतातें चलें कि इस सीजन मुंबई इंडियंस डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर उतरी है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन जीता था. लिहाजा, इस टीम की नजर टाइटल को डिफेंड करने पर होगी.


स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!