चिड़ावा: झुंझुनूं रोड स्थित एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने तीसरा एम.डी. टैलेंट सर्च एग्जाम (MDTSE) का सफल आयोजन किया। इस परीक्षा में कक्षा 6 से 12 तक के 2722 विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों के लिए 1 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप और 15 लाख रुपए के कैश प्राइज का अवसर रखा गया।
एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी ने बताया कि MDTSE का उद्देश्य केवल स्कॉलरशिप प्रदान करना नहीं है, बल्कि बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें बेहतर भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन देना है। यह परीक्षा कक्षा 6 से 10वीं और 11वीं–12वीं (गणित और विज्ञान संकाय) के छात्रों के लिए आयोजित की गई है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायक
MDTSE में ओलंपियाड, NEET, JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र भी भाग लेकर अपनी तैयारी मजबूत कर सकते हैं। निदेशिका सुमित डांगी ने बताया कि यह परीक्षा ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों को बिना अवसर खोए आगे बढ़ने का मंच देती है। एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन की विशेषज्ञ टीम हर रविवार को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक विशेष ऑनलाइन क्लास (गूगल मीटिंग) आयोजित करेगी, जिससे छात्र बोर्ड कक्षा के विषयों में अपने डाउट्स क्लियर कर सकेंगे।
चेयरमैन सुनील कुमार डांगी का संदेश
परीक्षा से पूर्व एम.डी. सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए सुनील कुमार डांगी ने कहा कि MDTSE ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को तराश कर देश की मानक परीक्षाओं (IIT, NEET, UPSC आदि) का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि एम.डी.सी.एल. की समर्पित टीम शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों को स्थापित करते हुए चिड़ावा में ही डॉक्टर और इंजीनियर बनने के सपनों को साकार करेगी।
एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन: शैक्षणिक नवाचार और उत्कृष्टता
एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन अपने कुशल प्रबंधन, संस्कारमय वातावरण और शैक्षणिक अनुसंधानों के माध्यम से निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यह संस्थान बड़े शहरों की तनावपूर्ण जीवन शैली से दूर ग्रामीण छात्रों को IIT और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का विकल्प प्रदान करता है। वर्तमान में कक्षा 6 से 10 प्री फाउंडेशन, 11 से 12 फाउंडेशन और टारगेट के नए बैच भी संचालित हैं।




