Sunday, August 10, 2025
HomeखेलIND vs ENG: डेब्यू टेस्ट में रन आउट होने के बाद सरफराज...

IND vs ENG: डेब्यू टेस्ट में रन आउट होने के बाद सरफराज खान और अनिल कुंबले के बीच अजीब कनेक्शन!

सरफराज खान और अनिल कुंबले: राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ स्टार युवा बल्लेबाज बल्लेबाज सरफराज खान ने धमाकेदार डेब्यू किया. अपने पहले मैच की पहली पारी में सरफराज खान ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के धागे खोलते हुए तेज तर्रार 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. डेब्यू मैच में यह युवा बल्लेबाज काफी शानदार टच में दिख रहा था. हालांकि वह थोड़े अनलकी रहे और रवींद्र जडेजा की गलत कॉल की वजह से नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट हो गए. राजकोट में अपने डेब्यू मैच में रन आउट होने के बाद भी सरफराज खान ने भारत के पूर्व दिग्गज और उनको डेब्यू कैप देने वाले अनिल कुंबले की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

अनिल कुंबले के अनचाहे रिकॉर्ड की सरफराज ने की बराबरी


सरफराज खान और अनिल कुंबले के बीच रन आउट के जरिए एक खास कनेक्शन जुड़ गया है. दरअसल, सरफराज के पहले अनिल कुंबले ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 9 अगस्त 1990 को मैनचेस्टर में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. सरफराज की तरह कुंबले भी अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में रन आउट हुए थे. कुंबले हालांकि अपने पहली टेस्ट पारी में सिर्फ 2 रन बना पाए थे. जो सरफराज की पहली पारी से 60 रन कम है.

कुंबले की तरह सरफराज भी इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में रन आउट हुए. सरफराज के लिए हालांकि उनका डेब्यू कुंबले की बल्लेबाजी की अपेक्षा काफी खास रहा. उन्होंने 66 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए.

अनिल कुंबले ने दी सरफराज को डेब्यू कैप


सरफराज खान को राजकोट टेस्ट में भारत के पूर्व दिग्गज फिरकी गेंदबाज अनिल कुंबले ने ही डेब्यू टेस्ट कैप दी. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट कैप लेकर कुंबले की रिकॉर्ड की बराबरी करना एक दिलचस्प संयोग है. सरफराज मैच की दूसरी पारी में अपने रन आउट को भुलकर भारत के लिए एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!