पुणे, महाराष्ट्र: ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुणे में बंगला, लाल-नीली बत्ती वाली ऑडी कार और विशेष ऑफिस की मांग को लेकर चर्चा में आईं पूजा खेडकर पर ट्रैफिक पुलिस के कई चालान बकाया हैं।
ऑडी कार पर 27,000 रुपये के चालान
पूजा खेडकर जिस ऑडी कार का इस्तेमाल करती हैं, उस पर तेज रफ्तार और रेडलाइट जंप सहित लगभग 27,000 रुपये के चालान बकाया हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे की ट्रैफिक पुलिस ने पूजा को गैरकानूनी तरीके से गाड़ी पर लाल बत्ती का इस्तेमाल करने और महाराष्ट्र सरकार की पट्टी लगाने के लिए नोटिस जारी किया है। यह कार थर्मोवेरिटा इंजीनियरिंग प्राइवेट कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है, और जून 2012 में रजिस्टर की गई थी। इस कार पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के 21 मामले दर्ज हैं, जिनके लिए 27,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
पिछले हफ्ते आई सुर्खियों में
महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की लाल-नीली बत्ती वाली ऑडी कार की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होने के बाद वह सुर्खियों में आईं। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा के लिए दो बार में दो तरह के दिव्यांग प्रमाणपत्र दिए थे। पूजा ने 3 जून को पुणे कलेक्ट्रेट में प्रोबेशनरी असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में ज्वॉइन किया था। पूजा की वीआईपी मांगों को लेकर जिलाधिकारी सहास दिवसे ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है। पूजा ने अपने वरिष्ठ अधिकारी की गैर हाजिरी में उनका ऑफिस कब्जा लिया था और अपने नाम की पट्टी लगा दी थी। पूजा ने राजस्व सहायक से अपने नाम का लेटर हेड, विजिटिंग कार्ड, पेपरवेट, राष्ट्रीय ध्वज, मुहर और इंटरकॉम की सुविधा की मांग की थी। पूजा ने घर और सरकारी वाहन की भी डिमांड की थी, जोकि एक ट्रेनी अधिकारी के लिए अनुचित है।
पूजा के पिता की पृष्ठभूमि
पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर भी पुणे में सहायक जिलाधिकारी रह चुके हैं और अब वे राजनीति में हैं। पूजा को वाशिम ट्रांसफर कर दिया गया है, और उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है।
शिवसेना नेता संजय निरुपम का बयान
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, “ट्रेनी IAS पूजा खेडकर का विवाद गहराता जा रहा है। पहले तो प्रोटोकॉल की जिद्द करने का मामला था, अब पता चल रहा है कि मोहतरमा की आंखों की खराबी का सर्टिफिकेट और OBC सर्टिफिकेट भी फर्जी है। लालबहादुर शास्त्री एकेडमी ने इस फर्जीवाड़े का संज्ञान लिया है। भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय को भी पूरे मामले की छानबीन करनी चाहिए।”
IAS पूजा खेडकर की मां ने मीडिया को दी धमकी
महाराष्ट्र काडर की ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर की मां ने मीडिया के सामने अपना आपा खो दिया। उन्होंने घर के बाहर खड़े होकर वीडियो बना रहे मीडियाकर्मियों पर हमला किया। जा खेडकर की मां ने कहा कि यदि मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली तो मैं आप सबको अंदर डाल दूंगी।
उन्होंने मीडिया कर्मियों को धमकी भी दी तथा कैमरे पर हाथ मारा। बता दें कि पूजा खेडकर का स्थानांतरण कर दिया गया है और अब उन्हें वाशिम जिले का असिस्टेंट कलेक्टर बनाया गया है। पुणे के कलेक्टर डॉ. सुहास दिवसे ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
आईएएस पूजा खेडकर पर होगी कार्रवाई?
ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की नियुक्ति विवादों में है। पुणे में नौकरी के दौरान निजी कार पर सरकारी लाल बत्ती लगाकर चलने के बाद उनका मामला और गहरा गया है। पूजा खेडकर पर पहले से ही फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर यूपीएससी परीक्षा में अधिकारी बनने का आरोप लग रहा है। इसके अलावा जब वह पुणे की प्रशिक्षु कलेक्टर थीं, तब उन्होंने अपनी निजी ऑडी कार पर बिना लाइसेंस के लाल बत्ती लगा ली और कार पर महाराष्ट्र सरकार की प्लेट भी लगा दी थी। इसलिए खबर है कि उनके खिलाफ पुणे पुलिस कार्रवाई करेगी।
पूजा खेडकर के परिवार में उनके पिता और दादा दोनों प्रशासनिक सेवा में रहे हैं। उनके पिता पुणे में सहायक कलेक्टर भी रहे हैं। अब पूजा खेडकर वाशिम में ड्यूटी ज्वाइन कर चुकी हैं। पुणे में वे VIP नंबर प्लेट वाली ऑडी पर लाल तथा नीली बत्ती लगाकर घूमती थीं।
पूजा खेडकर की संपत्ति
चुनावी हलफनामे के अनुसार, पूजा खेडकर के पैरेंट्स के पास 110 एकड़ कृषि भूमि है, जोकि कृषि भूमि सीमा अधिनियम का उल्लंघन करती है। इसके अतिरिक्त 6 दुकानें, सात फ्लैट (एक हीरानंदानी में), 900 ग्राम सोना, हीरे, 17 लाख की सोने की घड़ी, चार कार हैं। पूजा खेडकर के पास 17 करोड़ रुपये की संपत्ति है।