नई दिल्ली: दिल्ली की सियासत में मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास को लेकर घमासान जारी है। हाल ही में सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास, जहां आतिशी ने कुछ समय पूर्व शिफ्ट किया था, उसे खाली कर वह अपने निजी आवास में चली गई हैं। इस विवाद पर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आप का कहना है कि आतिशी को जबरन सरकारी आवास से हटाया गया है, जिससे साफ है कि बीजेपी राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रही है।
आतिशी का भाजपा पर सीधा हमला
आज, 10 अक्टूबर को आतिशी ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “बीजेपी इसलिए परेशान कर रही है क्योंकि वह हमें चुनाव में हराने में नाकाम रहती है। जब बीजेपी की सरकार नहीं बनती, तो वे ऑपरेशन लोटस चलाते हैं, फिर नेताओं को जेल में डालते हैं। अब जब उनका मुख्यमंत्री नहीं बन पाया, तो वे सोच रहे हैं कि सीएम आवास पर कब्जा कर लें। अगर इससे उन्हें शांति मिलती है तो उनका स्वागत है।”
आतिशी ने आगे कहा, “हम राजनीति में बड़े बंगले और बड़ी गाड़ी के लिए नहीं आए। हमें अगर ज़रूरत पड़ी तो हम सड़क पर बैठकर भी सरकार चलाएंगे। बंगला बीजेपी को मुबारक हो, हम तो दिल्ली के लोगों के दिलों में रहते हैं।”
उपराज्यपाल का बयान: आवास आवंटित नहीं हुआ था
आम आदमी पार्टी के इन आरोपों का उपराज्यपाल विनय सक्सेना के कार्यालय ने कड़ा जवाब दिया। एलजी ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आतिशी को सिविल लाइंस का सरकारी आवास आवंटित नहीं किया गया था। यह आवास सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधीन आता है, और आतिशी को अभी भी मथुरा रोड पर 17एबी का आवास आवंटित है। एलजी ने सवाल उठाया कि आतिशी को दो सरकारी आवास कैसे मिल सकते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि आतिशी बिना आवंटन के सिविल लाइंस स्थित आवास में रहने चली गई थीं और अब खुद ही वहां से अपना सामान वापस ले आई हैं।
निजी आवास से काम करती दिखीं आतिशी
विवाद के बीच, सोशल मीडिया पर आतिशी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह अपने निजी आवास से काम करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आतिशी अपने घर के ड्रॉइंग रूम में बैठी हैं और उनके आस-पास कई कार्टन बॉक्स रखे हैं। माना जा रहा है कि ये बॉक्स सिविल लाइंस वाले आवास से लाए गए सामान के हैं। इन तस्वीरों को आप नेता संजय सिंह ने ट्विटर पर साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
सियासी हलचल तेज, आप-बीजेपी आमने-सामने
इस पूरे घटनाक्रम ने दिल्ली की राजनीति में हलचल मचा दी है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच इस मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां आप बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी इसे नियमों के उल्लंघन के रूप में देख रही है।