नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में मिली करारी हार और ड्रेसिंग रूम की गोपनीयता भंग होने की गंभीरता को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है। बीसीसीआई ने सहायक कोच अभिषेक नायर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। नायर का कार्यकाल अभी केवल आठ महीने ही पुराना था। इसके साथ ही फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को भी कोचिंग स्टाफ से हटा दिया गया है।
रिव्यू मीटिंग में हुआ खुलासा
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, बीजीटी सीरीज के बाद बीसीसीआई ने एक आंतरिक समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने शिकायत की थी कि ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर लीक हो रही हैं। इस गंभीर आरोप के चलते बीसीसीआई ने मामले की जांच शुरू की और कोचिंग स्टाफ के भीतर असंतोष और गोपनीयता के उल्लंघन को देखते हुए यह निर्णय लिया।

कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव
अभिषेक नायर की जगह नहीं आएगा नया कोच
सूत्रों के अनुसार, नायर की जगह किसी नए व्यक्ति की नियुक्ति नहीं की जाएगी क्योंकि टीम इंडिया के साथ पहले से ही सितांशु कोटक बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्यरत हैं।
टी दिलीप का स्थान रेयान टेन डेस्काटे लेंगे
फील्डिंग कोच टी दिलीप का कार्यभार अब रेयान टेन डेस्काटे संभालेंगे, जो सहायक कोच की भूमिका में टीम के साथ पहले से जुड़े हुए हैं।
एड्रियन लि बने नए ट्रेनर
सोहम देसाई की जगह अब एड्रियन लि को टीम इंडिया का नया ट्रेनर नियुक्त किया गया है। एड्रियन लि इस समय आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं और 2008 से 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने 2002-2003 में भारतीय टीम के साथ भी ट्रेनर के रूप में सेवाएं दी थीं। उनका बीसीसीआई के साथ नया अनुबंध साइन हो चुका है।

विवादों में घिरी रही बीजीटी सीरीज
इस साल की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट के लिए कई विवादों का कारण बनी।
- भारत को 1-3 से हार झेलनी पड़ी।
- रविचंद्रन अश्विन ने सीरीज के बीच में अचानक संन्यास की घोषणा कर दी।
- रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद को अलग कर लिया, जिससे टीम के अंदर मतभेदों की अटकलें तेज हो गईं।
- ड्रेसिंग रूम की अंदरूनी खबरें बाहर आने लगीं, जिससे BCCI की चिंता और बढ़ी।
- इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।