एलर्जी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास बड़सरा 25 जनवरी को बच्चों की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस पेडिकॉर्न-2024 में भाग लेगें।
यह कॉन्फ्रेंस केरल के कोचि शहर में 24 से 28 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। डॉ. विकास बड़सरा का इस कॉन्फ्रेस में स्किन (त्वचा) की एलर्जी पर व्याख्यान देगें।

डॉ. बड़सरा पेडिकॉर्न-2024 में व्याख्यान देने वाले शेखावटी
के एकमात्र डॉक्टर होंगे। राजकीय सामुदायिक हाॅस्पिटल, पिलानी में कार्यरत डॉ. बड़सरा एलर्जी, अस्थमा व इम्यूनोलॉजी के क्षेत्र में एम्स, पीजीआई चंडीगढ़ तथा गंगाराम अस्पताल दिल्ली से प्रशिक्षित हैं।
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:-