शेखावाटी के संत परमहंस पंडित गणेश नारायण “बावलिया बाबा” का 177वां जन्मोत्सव आज पिलानी में धूमधाम से मनाया गया। पण्डित जी के भक्तों ने बड़ चौक स्थित बाबा की प्रतिमा के सामने केक काट कर जन्मोत्सव मनाया।
इस अवसर पर पण्डित जी के प्रतिमा स्थल को फूल और गुब्बारों से सजाया गया था। केक काटने के बाद पण्डित जी की विशेष पूजा का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बावलिया बाबा के जयकारों से देर तक बड़ चौक का माहौल भक्तिमय बना रहा। पूजन के बाद भक्तों को दाल के बड़ों का प्रसाद वितरित किया गया।
आपको बता दें कि परमहंस पंडित गणेश नारायण “बावलिया बाबा” शेखावाटी के आराध्य माने जाते हैं। पण्डित जी वाणी सिद्ध संत थे और बिरला परिवार को दिया गया उनका वरदान आज भी लोग चर्चा के दौरान दोहराते हैं। पण्डित जी का मन्दिर और समाधि स्थल चिड़ावा में स्थित है, जहां उनके जन्मोत्सव पर प्रतिवर्ष भव्य कार्यक्रम आयोजित होते हैं। साथ ही शेखावाटी के विभिन्न गांवों और कस्बों में भी मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन भक्त उनको श्रद्धा के साथ शीश नवाते हैं।
ये रहे मौजूद
बावलिया पण्डित जी के प्रतिमा स्थल पर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में पुजारी पवन कुमार शर्मा, विनोद कुमार डीडवानिया, विक्रम रोहिल्ला, विकास कुमार डीडवानिया, हरीश सिंह चौहान, सत्येंद्र सोनी, विजय सिंह, कृष्ण टेलर, विकास कुमार, महावीर कुमार, राजू सेन, लक्की दर्पण कुमार खंडेलवाल, केशव खंडेलवाल आदि बाबा के भक्तगण मौजूद रहे।