चिड़ावा: शहर के वार्ड संख्या 2 स्थित नीम चौक क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या से बड़ी राहत मिलेगी। सोमवार को विधायक कोटे से स्वीकृत ट्यूबवेल निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया गया, जिससे सैकड़ों परिवारों को नियमित और स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इस जनोपयोगी पहल को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह और संतोष का माहौल देखने को मिला।
नगर पालिका अध्यक्ष ने किया ट्यूबवेल का उद्घाटन
नीम चौक में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी रहीं। उन्होंने फीता काटकर विधायक कोटे से निर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा को सुदृढ़ करना नगर पालिका की प्राथमिकताओं में शामिल है और भविष्य में भी वार्ड स्तर पर विकास कार्यों को गति दी जाएगी।
जनप्रतिनिधियों और वार्डवासियों की रही व्यापक मौजूदगी
उद्घाटन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद लोकेश कटारिया, सत्यपाल जांगिड़, शशिकांत चेजारा और बाबूलाल सोलंकी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही पार्षद प्रतिनिधि रामजीलाल सांखला और मुकेश पूनिया ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। स्थानीय नागरिकों में श्रीराम सैनी, गंगाधर, जगदीश मुनीम, रामबिलास, रामजीलाल, मक्खनलाल, फूलचन्द, ओमप्रकाश गोठड़िया, हीरालाल, शीशराम, शीशपाल, जगदीश गुर्जर, गजानन, राजेंद्र, कालूराम, रामधन, संदीप, महेंद्र, बाबूलाल, गुलज़ारीलाल और रामकरण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

ट्यूबवेल शुरू होते ही मोहल्ले में खुशी का माहौल
जैसे ही ट्यूबवेल निर्माण का शुभारंभ हुआ, नीम चौक क्षेत्र के नागरिकों ने खुशी व्यक्त की। स्थानीय महिलाओं ने मंगल गीत गाकर इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाया। कार्यक्रम के दौरान गजानंद, राजेश, रामचन्द्र, संदीप, महेन्द्र, बाबूलाल सांखला, गुलझारीलाल, ओमप्रकाश, गिरधारीलाल और परमेश्वर बजरंगलाल कटारिया सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे। लोगों ने इसे क्षेत्र के लिए अत्यंत उपयोगी और आवश्यक विकास कार्य बताया।
पेयजल व्यवस्था को मिलेगा स्थायी समाधान
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस ट्यूबवेल के निर्माण से गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत से राहत मिलेगी और क्षेत्र में जल आपूर्ति अधिक सुचारु होगी। यह परियोजना विधायक कोटे के प्रभावी उपयोग का उदाहरण मानी जा रही है, जिससे आमजन की मूलभूत जरूरतों को प्राथमिकता दी गई है।





