सिंघाना: क्षेत्र में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और सुशासन के संदेश को जमीनी स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली गई सुशासन रथ यात्रा ने ग्रामीणों में सकारात्मक माहौल बनाया। पांथरोली, पचेरी खुर्द, डुमोली कलां, डुमोली खुर्द, मुरादापुर और भोदन सहित करीब दस गांवों में पहुंची इस यात्रा के माध्यम से राजस्थान सरकार की योजनाएं, ग्रामीण विकास, पारदर्शी प्रशासन और जनसेवा आधारित शासन मॉडल की जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने रथ यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत करते हुए सरकार के प्रयासों की सराहना की।
गांव-गांव पहुंचा सुशासन और विकास का संदेश
सुशासन रथ यात्रा के दौरान ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याण योजनाओं, विकास कार्यों, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं और लोकहितकारी निर्णयों की विस्तृत जानकारी दी गई। रथ यात्रा जैसे-जैसे गांवों में पहुंची, वहां स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा और आत्मीय स्वागत कर सरकार की नीतियों पर भरोसा जताया। यात्रा का उद्देश्य आमजन को सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना रहा।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
इस सुशासन रथ यात्रा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और यात्रा प्रभारी सुभाष शर्मा की प्रमुख भूमिका रही। उनके साथ जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े विजय शर्मा, पचेरी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुर्जर और डुमोली खुर्द के सरपंच सत्यवीर गुर्जर दोराता भी मौजूद रहे। विकास कार्यों से जुड़े प्रशासनिक पक्ष को मजबूत करने के लिए विकास अधिकारी अशोक कुमार, सहायक विकास अधिकारी विश्वभर जांगिड़ और ग्राम विकास अधिकारी संदीप यादव ने ग्रामीणों से संवाद किया।
कार्यक्रम में पचेरी खुर्द के सरपंच बलवीर सिंह आर्य, डुमोली कलां के पूर्व सरपंच मेहर चंद, अभिषेक शर्मा, सुशीला देवी, नागरमल सुबेदार, हनुमान सिंह, याकूब, कैलाश शर्मा, गोपीचंद यादव, कृष्ण कुमार यादव, पंकज गर्सा, रामस्वरूप बड़सरा और संतोष कुमारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मुरादापुर में गंदे पानी की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
मुरादापुर गांव में यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने गंदे पानी की गंभीर समस्या को लेकर विकास अधिकारी और यात्रा प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से जलभराव और दूषित पानी के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ रही हैं। इस पर यात्रा प्रभारी ने समस्या के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभाग को अवगत कराने और आवश्यक कार्रवाई कराने का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सुशासन पर जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे ग्रामीण विकास कार्यों, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, पारदर्शी निर्णय प्रक्रिया और जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और प्रशासन के साथ सहयोग कर गांवों के विकास में भागीदार बनें।





