चिड़ावा: मंड्रेला रोड पर श्योपुरा गांव के नजदीक शुक्रवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार बोलेरो और कार के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि टक्कर के बाद बोलेरो सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया।
स्कूल से घर लौट रही अध्यापिका घायल, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हादसे के समय कार में सवार अध्यापिका किरण स्कूल से घर लौट रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में किरण को हल्की चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए चिड़ावा उपजिला अस्पताल ले जाया गया। राहत की बात यह रही कि कोई जानलेवा चोट नहीं आई।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा: तेज रफ्तार और नशे में था बोलेरो चालक
घटना के चश्मदीदों ने बताया कि बोलेरो अत्यधिक तेज गति में थी और वाहन चालक शराब के नशे में नजर आ रहा था। टक्कर के तुरंत बाद बोलेरो चालक मौके से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।
चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची, यातायात कराया सुचारू
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही चिड़ावा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। इसके बाद बोलेरो चालक को हिरासत में लेकर चिड़ावा उपजिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
चिड़ावा-मंड्रेला रोड पर लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे
स्थानीय लोगों का कहना है कि चिड़ावा-मंड्रेला रोड पर तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाही के चलते लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। शराब पीकर वाहन चलाने की घटनाएं भी आम होती जा रही हैं, जिससे आमजन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।





