चिड़ावा: क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक युवती ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। हादसा भटिंडा–जयपुर पैसेंजर ट्रेन से हुआ, जिसमें युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार यह हादसा रामरख की ढाणी के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रारंभ में मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई थी, जिस पर पुलिस ने शव को चिड़ावा रेलवे स्टेशन पर रखवाकर पहचान के प्रयास शुरू किए।
बाद में मृतका की पहचान मोनिका पुत्री रविंद्र कुमार, जाति मेघवाल, उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी रामरख की ढाणी के रूप में हुई। सूचना मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस से हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल विजेंद्र सिंह व प्रमेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि मोनिका ने हाल ही में कॉलेज की पढ़ाई पूरी की थी और पढ़ाई में भी होशियार थी। उसके पिता विकलांग हैं।
पुलिस ने शव को एंबुलेंस की सहायता से सूरजगढ़ अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।





