चिड़ावा: विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पिलानी के अंतर्गत भाग संख्या 209 पर निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के ड्राफ्ट सूची का अवलोकन किया गया। चिड़ावा स्थित सेक्सरिया गर्ल्स कॉलेज के बायां भाग में आयोजित इस बैठक में बूथ स्तर पर मतदाता सूची को लेकर गंभीर चर्चा हुई, जिसमें अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं से जुड़ी जानकारी साझा की गई। बैठक का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना और नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा।
BLO और राजनीतिक दल प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ अवलोकन
बैठक में बूथ लेवल अधिकारी घीसाराम रसोड़ा की उपस्थिति में निर्वाचक नामावली के ड्राफ्ट की समीक्षा की गई। इस दौरान भाजपा से बूथ लेवल एजेंट पवन कुमार शर्मा और कांग्रेस से बूथ लेवल एजेंट सुशील कुमार शर्मा सहित जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के मौजीज नागरिक मौजूद रहे। सभी ने मतदाता सूची में संभावित त्रुटियों को लेकर अपने सुझाव रखे और पारदर्शी प्रक्रिया पर सहमति जताई।
अनुपस्थित और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं पर हुई चर्चा
बैठक में बताया गया कि ड्राफ्ट सूची में ऐसे मतदाताओं की पहचान की गई है जो वर्तमान पते पर अनुपस्थित हैं, स्थानांतरित हो चुके हैं, जिनका निधन हो गया है या जिनके नाम एक से अधिक बार दर्ज हैं। इन सभी श्रेणियों की जानकारी बैठक में साझा की गई ताकि समय रहते सुधार किया जा सके और अंतिम सूची को सटीक बनाया जा सके।
नाम नहीं होने पर तुरंत BLO से संपर्क करने की अपील
बूथ लेवल अधिकारी घीसाराम रसोड़ा ने जानकारी दी कि यदि किसी पात्र मतदाता का नाम निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं है या उसमें कोई त्रुटि है, तो वे तत्काल BLO से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए मोबाइल नंबर 9414585867 जारी किया गया है, ताकि समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में रहे उपस्थित रहे जनप्रतिनिधि और नागरिक
इस अवसर पर सुशील कुमार शर्मा और पवन कुमार शर्मा के साथ अरविंद पंसारी, राजीव, राकेश, पीयूष, अशोक, अजय, अंकुर, रविन्द्र, विजय, सुरेन्द्र, राकेश कुमार, मनीष, कपिल और कमलचंद उर्फ टिल्लू ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने मतदाता सूची की शुद्धता को लोकतंत्र की मजबूती से जोड़ते हुए नागरिकों से पुनरीक्षण प्रक्रिया में सहयोग की अपील की।





