Monday, December 22, 2025
Homeपिलानीपिलानी में एसटीपी प्लांट की गंदगी से गौरव पथ का गौरव नष्ट:...

पिलानी में एसटीपी प्लांट की गंदगी से गौरव पथ का गौरव नष्ट: घर-घर फैला डेंगू, लोगों ने अधिकारियों को दिया निमंत्रण “आएं और सुकून से सिर्फ एक कप चाय पीकर दिखा दें”

पिलानी: विद्या विहार नगरपालिका के गौरव पथ पर बैंक कॉलोनी के निवासी भारी परेशानी में हैं। यहां बिट्स-पिलानी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से निकली गंदगी और अनट्रीटेड वाटर की दुर्गंध से कॉलोनी के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। हालात ये हैं कि कॉलोनी के कई घरों में डेंगू और मलेरिया के केस सामने आ रहे हैं, लेकिन नगरपालिका और अन्य सक्षम प्रशासनिक अधिकारीयों के अलावा बिट्स प्रबंधन भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे।

बैंक कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि इस प्लांट से बिना साफ किया गन्दा पानी रिहायशी इलाके की ओर छोड़ा जा रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गम्भीर खतरे पैदा हो रहे हैं।

बैंक कॉलोनी के दीपक सोनी ने बताया कि जिस जगह एसटीपी प्लांट की गाद और पानी इकट्ठा होता है, वहां इससे पहले शूटिंग रेंज थी, जहां एनसीसी के कैडेट्स कई दशकों से फायरिंग की प्रैक्टिस के लिए आते रहे थे। विद्या विहार नगरपालिका ने यहां से गुजर रही सड़क को गौरव पथ के रूप में विकसित किया था, लेकिन अब एसटीपी प्लांट की गंदगी ने इस गौरव पथ के गौरव को नष्ट कर दिया है। दीपक सोनी ने अधिकारियों को खुला निमंत्रण दिया है कि वे शाम के वक्त यहां के किसी भी घर में आकर सुकून से सिर्फ 1 चाय पीकर दिखा दें। कॉलोनी के ही नरपाल सिंह ने बताया कि बिट्स प्रबंधन सैंकड़ों लोगों के स्वास्थ्य और जिंदगी की कीमत पर इस ट्रीटमेंट प्लांट को यहां संचालित कर रहा है और विद्या विहार नगरपालिका भी इस मामले को लेकर निष्क्रिय है।

समाचार झुंझुनूं 24 ने जब बिट्स द्वारा संचालित 1.0 एमएलडी क्षमता के इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के सुपरवाइजर सुनील कुमार से जब इस बारे में जानकारी मांगी, तब उन्होंने हमारी बात बिट्स पिलानी के चीफ इंजीनियर (एमईपी) प्रमोद कुमार गौतम से करवाई। चीफ इंजीनियर प्रमोद कुमार गौतम का कहना था कि जो गंदा पानी एनसीसी के शूटिंग रेंज में इकट्ठा हुआ है, वो एसटीपी का नहीं, बल्कि वहां आसपास की कॉलोनी का ही है। हालांकि वो ये नहीं बता पाए कि 40 वर्ष से जो कॉलोनी यहां स्थित है, उसका पानी पिछले डेढ़ वर्ष में ही यहां कैसे जमा हो गया। ज्यादा पूछताछ करने पर उन्होंने कहा कि वे मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए अधिकृत नहीं हैं और इसके लिए बिट्स के रजिस्ट्रार या डिप्टी डायरेक्टर से ही बात करें। हालांकि रजिस्ट्रार व डिप्टी डायरेक्टर में से कोई भी इस पर किसी तरह की जानकारी के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए।

विद्या विहार नगरपालिका के ईओ सुनील कटारिया से जब इसके बारे में बात की गई, तब उन्होंने बताया कि कॉलोनी के लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सम्बंधित संस्थान को नोटिस जारी किया गया है। अगर संस्थान प्रबंधन एसटीपी प्लांट की गंदगी के उचित निस्तारण के लिए कोई कदम नहीं उठाता है तो नगरपालिका द्वारा पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को इस पर कार्रवाई की लिए लिखा जाएगा।

उधर कॉलोनी के लोगों का कहना है कि एसटीपी से रिहायशी इलाकों की ओर छोड़े जा रहे गंदे पानी को बन्द करवाया जाए। कॉलोनी के लोगों ने बताया कि समाधान न होने पर वे आन्दोलन पर मजबूर होंगे तथा जिले के प्रभारी सचिव सहित मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री को भी इस समस्या से अवगत करवाया जाएगा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!