चिड़ावा: कस्बे में जमीन कब्जाने की नीयत से अंजाम दी गई एक संगठित और सुनियोजित हिंसक वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। आधी रात को जेसीबी, ट्रैक्टर, लोडर और कैंपर गाड़ियों के साथ घरों में घुसकर चार मकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इस सनसनीखेज मामले में चिड़ावा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया है। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का ट्रैक्टर-लोडर भी जब्त किया गया है।
रात के अंधेरे में जमीन कब्जाने का प्रयास, हथियारों से लैस था हमला
दिनांक 13-14 दिसंबर 2025 की रात करीब दो बजे चिड़ावा में मदरलैंड स्कूल के सामने स्थित भूमि पर यह वारदात हुई। परिवादी मुलचंद माली अपने परिवार के साथ मकान में सो रहे थे, तभी अचानक जेसीबी मशीनों, ट्रैक्टरों और कैंपर गाड़ियों की तेज आवाज से उनकी नींद खुली। सैकड़ों लोगों की भीड़, जिनमें कई हथियारों से लैस थे, मौके पर पहुंची और मकान खाली करने की धमकी दी गई।
कुछ लोगों के पास पिस्टल, देशी कट्टे, कुल्हाड़ी, बरछी और लोहे की रॉड थी। इसके बाद जेसीबी चालकों को निर्देश देकर चार मकानों, कमरों, लेट-बाथरूम और चारदीवारी को पूरी तरह जमीनदोज कर दिया गया। मकानों में रखा घरेलू सामान तोड़ा गया और नकद डेढ़ लाख रुपये तथा जेवरात भी ले जाए गए।
1999 की लीज वाली 34 बीघा जमीन, कब्जे की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि यह पूरी वारदात 34 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा करने की नीयत से की गई। यह जमीन वर्ष 1999 में शनि मंदिर के पुजारी से 99 वर्षों की लीज पर ली गई थी, जिस पर परिवादी परिवार वर्षों से काबिज है। इसी भूमि पर जबरन कब्जा करने के लिए भारी मशीनरी और गुर्गों को एक साथ लाया गया।
हिस्ट्रीशीटर जयवीर जाट (घरडाना) गैंग की भूमिका उजागर
अनुसंधान में यह तथ्य सामने आया कि थाना सिंघाना का हिस्ट्रीशीटर जयवीर जाट (घरडाना) अपने संगठित गिरोह के साथ इस घटना का मुख्य सूत्रधार था। उसी के निर्देश पर जेसीबी, ट्रैक्टर, लोडर और कैंपर गाड़ियां चिड़ावा लाई गईं और पूरी योजना को अंजाम दिया गया। पुलिस के अनुसार जयवीर जाट ने ‘जयवीर गैंग’ के नाम से अपना गिरोह बना रखा है, जिसकी आपराधिक गतिविधियों का रिकॉर्ड पहले से मौजूद है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विजय बंजारा निवासी बगड़, अजय बंजारा निवासी तेजपुर, हरियाणा और पुनाराम बंजारा निवासी सूरजगढ़ को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने जमीन कब्जे की साजिश में शामिल होने की पुष्टि की।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का ट्रैक्टर-लोडर भी जब्त किया है। अन्य फरार आरोपियों विनोद कुमार कुमावत, मोहनलाल स्वामी, प्यारेलाल जाट, सुनिल और राजकुमार की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल के सुपरविजन में की गई। चिड़ावा थाना सीआई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संगठित अपराध के इस गंभीर मामले में तेजी से कार्रवाई कर कानून-व्यवस्था का सख्त संदेश दिया है।





