पिलानी: पिलानी–गोवली रोड पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय छात्र मनेश की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से हुई इस घटना ने पिलानी और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैला दी है। गंभीर रूप से घायल युवक को बिरला सार्वजनिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कॉलेज से घर लौट रहा था युवक, पावड़िया जोहड़ के पास हुआ टक्कर का शिकार
जानकारी के अनुसार मनेश, जो विजय सिंह का पुत्र था और पिलानी में कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था, रोज की तरह घर की ओर लौट रहा था। जैसे ही वह खेड़ला के बास स्थित पावड़िया जोहड़ के नजदीक पहुंचा, तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी।
घायल को तुरंत ले जाया गया, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
राहगीरों की मदद से घायल मनेश को तुरंत बिरला सार्वजनिक अस्पताल, पिलानी लाया गया। डॉक्टरों की जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल पहुंचे। माहौल गमगीन हो गया और पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक के पिता विजय सिंह सीआरपीएफ में तैनात हैं और वर्तमान में श्रीनगर में उनकी पोस्टिंग है, जबकि परिवार में एक बड़ी बहन भी है।
दुर्घटना के बाद भागा वाहन, CCTV खंगाले जा रहे हैं
सूचना पर पिलानी पुलिस अस्पताल पहुंची और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस अब पिलानी–गोवली रोड और खेड़ला के बास क्षेत्र के CCTV फुटेज खंगाल रही है, ताकि टक्कर मारकर फरार हुए वाहन की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी।




