चिड़ावा (झुंझुनूं): बिना लाइसेंस डीजे बजाने वालों पर अब पुलिस की सख्त नजर है। कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चिड़ावा पुलिस ने लक्की इवेंट्स डीजे साउंड को जब्त किया और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई जयपुर कॉपीराइट एंड ट्रेडमार्क प्रोटेक्शन सेल की लिखित शिकायत पर की गई।
थानाधिकारी आशाराम गुर्जर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के आदेश पर एसएसपी कॉपीराइट एंड ट्रेडमार्क प्रोटेक्शन, जयपुर के जिला अनुसंधान अधिकारी रामावतार मरोड़िया की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई। टीम ने पिलानी चौराहे से बिना लाइसेंस बज रहे लक्की इवेंट्स डीजे साउंड किढ़वाना को जब्त किया। इस दौरान मौके से डीजे चालक बुलकेश कुमार पुत्र रामनिवास निवासी चिमा का बास (जाती नाई) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन पर लगा पूरा डीजे साउंड सिस्टम जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया है। आरोपी को जमानत मुचलके पर रिहा किया गया है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बिना लाइसेंस बजने वाले डीजे साउंड सिस्टम के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाए। इस कार्रवाई में थानाधिकारी आशाराम, जिला अनुसंधान अधिकारी रामावतार मरोड़िया, फील्ड ऑफिसर रामचंद्र वर्मा और पंकज कुमार सहित पुलिस जाब्ता शामिल रहा।





