चिड़ावा (झुंझुनूं), 2 नवम्बर 2025 — शहर के उप जिला अस्पताल चिड़ावा में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 45 वर्षीय युवक अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गई, जिसके बाद मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान राकेश कालेरावण पुत्र दयाचंद, निवासी बास हरिपुरा, मलसीसर, हाल निवासी कुम्हारों का मोहल्ला, श्याम मंदिर के पास चिड़ावा के रूप में हुई है। सुबह उसकी पत्नी सुनिता उसे अचेतावस्था में उप जिला अस्पताल चिड़ावा लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया कि राकेश की मृत्यु हो चुकी है।
परिजनों के अनुसार सुबह करीब 9 बजे फोन पर सूचना मिली कि राकेश ने जहर खा लिया है। इसके बाद पिता दयाचंद ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचे और पुलिस को लिखित रिपोर्ट सौंपकर पोस्टमार्टम की मांग की।
घटना की सूचना मिलते ही चिड़ावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई कैलाश ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।





