चिड़ावा: गुरुवार रात करीब 9 बजे ट्रेक्टर ट्रोली की टक्कर लगने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की गंभीर हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढाढोत निवासी सुरेंद्र उर्फ नानिया पुत्र श्रीचंद डंफर चलाने का काम करता है। गुरूवार रात सुरेंद्र डंफर खड़ा कर के बाइक से अपने घर ढाढोत जा रहा था। चिड़ावा – सिंघाना रोड़ पर बसावता के पास एक तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि सुरेंद्र सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद ट्रेक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया।
घायल सुरेंद्र को आसपास मौजूद लोगों ने निजी वाहन से चिड़ावा के उप जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ संदीप जांगिड़ व वार्ड बॉय कर्मवीर श्योराण द्वारा घायल को प्राथमिकता उपचार दिया गया। सुरेंद्र के सिर में 29 टांके लगाए गए।
हालत गंभीर होने पर घायल को झुंझुनूं बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया गया। सुरेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।





