चिड़ावा: बीती रात एक ऑटो चालक की सतर्कता से एक थड़ी पर से अंडों की चोरी होने से बच गई। हांलांकि चोर 19 सौ रुपए चुराकर फरार होने में कामयाब रहा।
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 27 निवासी मुकेश पुत्र सीताराम नायक पिलानी रोड़ पर उप जिला अस्पताल के पास अंडे की थड़ी लगाता है। हमेशा की तरह शनिवार रात को 10 बजे मुकेश अपनी लकड़ी व प्लाईबोर्ड से बनी थड़ी को ढककर घर चला गया था।
रात करीब 3 बजे ऑटो चालक कृष्ण ने मुकेश को फोन करके बताया कि कोई तुम्हारी थड़ी से अंडे चुरा रहा है। सूचना मिलने पर मुकेश अपनी थड़ी के पास पहुंचा और चोरी करने वाले शख्स से पूछताछ करने लगा।
मौका पाकर चोरी करने वाला शख्स सामने गली में भागकर फरार हो गया। मुकेश ने घटना कि शिकायत चिड़ावा पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।
आरोप है कि थड़ी को नीचे से काटकर 19 सौ रुपए चुरा लिए व करीब 40 कैरेट अंडों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। सूचना के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।





