नई दिल्ली/श्रीनगर। आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जम्मू-कश्मीर में हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए इसे “बीजेपी की गुंडागर्दी” बताया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की आवाज दबाने की कोशिश है।
फारूक अब्दुल्ला को नहीं मिलने दिया संजय सिंह से
AAP का दावा है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला गेस्ट हाउस पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें संजय सिंह से मिलने की इजाज़त नहीं दी। इस पर आप नेता गोपाल राय ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को हिरासत में रखकर जनता की आवाज कुचली जा रही है और बीजेपी की तानाशाही सामने आ रही है।
उमर अब्दुल्ला का भी आया बयान
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह सच है कि संजय सिंह नज़रबंद थे। वजह सिर्फ जिम्मेदार लोग ही बता सकते हैं। बार-बार कहा जाता है कि जम्मू-कश्मीर शांत है, लेकिन हक़ीक़त इससे बिल्कुल अलग है।”
डोडा विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर विवाद
आप के एकमात्र कश्मीर विधायक मेहराज मलिक को पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत गिरफ्तार किया गया है। संजय सिंह श्रीनगर इसी गिरफ्तारी के खिलाफ एकजुटता दिखाने पहुंचे थे। उमर अब्दुल्ला ने इसे “क़ानून-व्यवस्था का दुरुपयोग” बताया और कहा कि विपक्ष को बिना कारण निशाना बनाया जा रहा है।
अरविंद केजरीवाल का तीखा हमला
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “संजय सिंह को हाउस अरेस्ट कर रखा है। जनता की आवाज़ दबाई जा रही है, विपक्ष के नेताओं को कैद किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के खिलाफ एक खतरनाक कदम है।