पिलानी: थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत वृताधिकारी विकास धीधवाल के सुपरविजन में थाना अधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
अभियान के दौरान मिली सफलता
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना पिलानी की टीम को सफलता हाथ लगी। 25 अगस्त 2025 को एएसआई शीशराम ने जाप्ते के साथ गैलेक्सी होटल के सामने पिलानी में दबिश दी। इस दौरान काकड़ा निवासी रोनक पुत्र होशियार सिंह, उम्र 22 वर्ष को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।
जप्त की गई शराब
पुलिस ने मौके से तीन पव्वे रॉयल स्टेग, तीन पव्वे ऑल सीजन, दस बोतल टुबर्ग बीयर और नौ बोतल किंगफिशर बीयर बरामद की। आरोपी रोनक सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
थाना पिलानी पुलिस अधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने कहा कि जिले में अवैध शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।