मंड्रेला: कस्बे के चिड़ावा रोड स्थित सुईवाल ट्रेडर्स के वर्कशॉप में सोमवार देर रात चोरी की वारदात हुई। चोरों ने ऑफिस का ताला तोड़कर गल्ले से करीब सात हजार रुपए नकद पार कर दिए। इस घटना से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
कैसे हुई चोरी की वारदात
प्रोपराइटर सीताराम सैनी निवासी सागर की ढाणी ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे वे रोजाना की तरह वर्कशॉप बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार सुबह करीब आठ बजे जब वे लौटे तो ऑफिस का ताला टूटा मिला। पास में एक लोहे की रोड भी पड़ी थी।
सिर्फ नकदी पर निशाना, बाकी सामान सुरक्षित
अंदर जाकर देखा तो गल्ले का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखी करीब सात हजार रुपए नकदी गायब थी। हैरानी की बात यह रही कि चोरों ने वर्कशॉप में रखे अन्य सामान को हाथ तक नहीं लगाया और केवल नकदी ही उठाई।
गेट के ऊपर से घुसे चोर
बताया जा रहा है कि चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ने की बजाय गेट के ऊपर से चढ़ाई की और फिर लोहे की रोड से ऑफिस का ताला तोड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, हालांकि अब तक थाने में औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
स्थानीय व्यापारियों में चिंता
इस चोरी की वारदात से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश है। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि लगातार हो रही वारदातों से पुलिस गश्त बढ़ाना जरूरी है।