लोहारू/मंड्रेला: भिवानी जिले की शिक्षिका मनीषा हत्याकांड ने हरियाणा समेत राजस्थान तक आक्रोश की लहर दौड़ा दी है। लोहारू में हजारों युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ गुस्सा जताते हुए फांसी की मांग की।
युवाओं का गुस्सा फूटा, लोहारू में निकली रैली
हरियाणा के भिवानी में हुई शिक्षिका मनीषा की निर्मम हत्या को लेकर लोहारू में जोरदार विरोध रैली निकाली गई। मंड्रेला और डाबड़ी धीरसिंह समेत एक दर्जन से ज्यादा गांवों से आए 500 से अधिक युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। “मनीषा को न्याय दो” और “हत्यारों को फांसी दो” जैसे नारे पूरे इलाके में गूंज उठे।
गौरव सिंह शेखावत ने उठाए पुलिस पर सवाल
डाबड़ी के सामाजिक कार्यकर्ता गौरव सिंह शेखावत ने कहा कि मनीषा की हत्या केवल एक परिवार नहीं, बल्कि पूरे समाज पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी खुले घूम रहे हैं, जिससे हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं।
गोरक्षक लोकेश सिंह निर्वाण की चेतावनी
लोकेश सिंह निर्वाण ने प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मनीषा जैसी बेटी के साथ दरिंदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि दरिंदों को फांसी से कम कोई सजा मंजूर नहीं होगी। अगर दोषियों को जल्द पकड़कर सख्त सजा नहीं दी गई तो यह आंदोलन और बड़ा रूप लेगा।
अब तक धरना जारी, परिजन न्याय की मांग पर अड़े
13 अगस्त को खेतों से शिक्षिका मनीषा का गला रेता शव मिलने के बाद से परिजन लगातार धरने पर बैठे हैं। ग्रामीण भी हत्यारों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। पुलिस को अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है, जिससे गुस्सा और आक्रोश बढ़ता जा रहा है।