सूरजगढ़: विगत 15 जुलाई को सूरजगढ़ में चिड़ावा रोड़ स्थित बजाज एजेंसी के सामने काकोडा़ सरपंच संदीप डैला व उसके साथी निजी कॉलेज संचालक देवी सिंह की कार को पिकअप व बोलेरो गाड़ियों से रोककर लाठी डंडों व अन्य हथियारों से जानलेवा हमला करने के एक आरोपी रोहित उर्फ मोनू निवासी तोलासेही को पुलिस ने गिरफ्तार कर शिनाख्त परेड़़ करवाई।
रोहित तोलासेही के जोहड़ में महिला के कपड़े पहनकर व महिला के वेषभूषा में वहां छिपा हुआ था। मुखबिर से इसकी सूचना पुलिस को मिली जिसे दबिश देकर पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी के वक्त रोहित सलवार कुर्ती व दुपट्टा पहन कर छुपा हुआ था। आज पुलिस ने उसी वेषभूषा में उसकी घटना स्थल से सूरजगढ़ अनाज मंडी तक शिनाख्त परेड़ करवाई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए व पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे लगाए।
देवीसिंह व संदीप डैला पर यह हमला जमीनी विवाद को लेकर किया गया था। जिसका वाद न्यायालय में विचाराधीन है। हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।
हमले में शामिल 8 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सूरजगढ़ एसएचओ धर्मेन्द्र मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से फरारी के दौरान के स्थान व सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।