जयपुर: राजस्थान में 108 एम्बुलेंस सेवा पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। कर्मचारियों ने कंपनी GVK EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज पर वेतन कटौती, समय पर सैलरी न देने और नए नियमों से परेशान करने के आरोप लगाते हुए 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है। अगर यह हड़ताल होती है तो प्रदेशभर में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो सकती हैं, जिससे हजारों मरीज प्रभावित होंगे।
अल्टीमेटम की अंतिम तारीख 20 अगस्त
108 एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र शेखावत ने चेतावनी दी है कि 20 अगस्त तक कंपनी ने उनकी मांगें पूरी नहीं कीं तो 21 अगस्त से सभी EMT नर्स, पायलट ड्राइवर और अन्य स्टाफ आर-पार की लड़ाई शुरू करेंगे।
कर्मचारियों के आरोप
कर्मचारियों का कहना है कि GVK EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेज, जो पीपीपी मोड पर सरकार के साथ मिलकर 108 एम्बुलेंस का संचालन करती है, लगातार वेतन में कटौती कर रही है। साथ ही सैलरी बढ़ोतरी नहीं की जा रही और भुगतान की कोई तय समय सीमा नहीं है। कर्मचारियों के मुताबिक, कंपनी के नए-नए नियम उन्हें मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रहे हैं।
आपातकालीन सेवाओं पर पड़ेगा असर
अगर हड़ताल होती है तो राजस्थान में 108 एम्बुलेंस सेवा पूरी तरह ठप हो जाएगी। इससे सड़क दुर्घटनाओं, प्रसव मामलों और अन्य आपात स्थितियों में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भारी दिक्कतें आएंगी।