चिड़ावा: चिड़ावा कॉलेज, चिड़ावा में सोमानी एजुकेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में मंगलवार को कॉलेज खेल मैदान परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत कॉलेज की एनएसएस और एनसीसी इकाई के स्वयंसेवकों ने मिलकर नीम, गुलर, गुलमोहर, कनेर, शीशम आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. ऋचा कुलश्रेष्ठ ने पर्यावरण संरक्षण को समय की जरूरत बताते हुए सभी से एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि पौधे सिर्फ लगाए ही नहीं जाएं, बल्कि उनका पालन-पोषण भी किया जाए।
इस मौके पर कॉलेज के एनसीसी प्रभारी जितेन्द्र सिंह शेखावत, एनएसएस प्रभारी अभिषेक सैनी, स्काउट-गाइड प्रभारी नवीन शर्मा, ईएलसी प्रभारी अमित सिंह, इतिका जांगिड़ सहित सभी स्टाफ सदस्य तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।