चिड़ावा: राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर डॉ. नितेश जांगिड़, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (शिशु रोग), उप जिला चिकित्सालय चिड़ावा, झुंझुनूं को प्रमोट कर उप जिला चिकित्सालय चिड़ावा, झुंझुनूं का प्रमुख चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया है।
साथ ही उन्हें सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम 3 के अंतर्गत कार्यालयाध्यक्ष घोषित करते हुए आहरण एवं वितरण अधिकारी की शक्तियां भी प्रदान की गई हैं।
यह आदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा के हस्ताक्षर से जारी किया गया।
इस नियुक्ति को लेकर चिकित्सा विभाग में हर्ष का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग भी नए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से बेहतर सेवाओं की उम्मीद जता रहे हैं।
इस नियुक्ति पर पूर्व प्रधान कैलाश मेघवाल, पूर्व जिला महामंत्री अमर सिंह तंवर, मंडल उपाध्यक्ष राकेश सर्राफ, वन पर्यावरण संयोजक महेंद्र मोदी, पार्षद अंकित भगेरिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, नंदलाल सैनी, शशिकांत चेजारा पार्षद, पूर्व पार्षद महेंद्र कुमावत सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मंत्री गजेंद्र खींवसर व ओबीसी आयोग के सदस्य पवन सैनी का आभार जताया।