झुंझुनूं: जिले के गांव घरड़ाना खुर्द में मंगलवार को उस समय विरोध का माहौल बन गया जब बिजली विभाग की टीम पुराने बिजली मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची। ग्रामीणों ने मौके पर ही एकत्र होकर इस प्रक्रिया का पुरजोर विरोध किया और विभाग की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।
ग्रामीणों का कहना है कि बिना पूर्व सूचना और बिना सहमति के मीटर बदलना गलत है। वे आशंका जता रहे हैं कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में बेतहाशा वृद्धि हो सकती है, जिससे आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। उन्होंने विभाग से इस प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की और चेताया कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो गांव स्तर पर आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
प्रदर्शन में गांव के अनेक नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने एकजुट होकर अपनी आवाज उठाई। प्रदर्शनकारियों में सूरजभान, नरेश, अनूप, अशोक, रामनिवास, दिवस, प्रमोद, सरजीत राव, संदीप राव, राजेश, सुनील और हरपाल शामिल रहे। सभी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की कि स्मार्ट मीटर लगाने से पहले ग्रामीणों से चर्चा की जाए और उनकी सहमति प्राप्त की जाए।
गांव में इस मुद्दे को लेकर जनचर्चा का माहौल बन गया है और लोग सरकार से पारदर्शिता की अपेक्षा कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि स्मार्ट मीटर योजना में आम जनता की सहमति के बिना जबरदस्ती करना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।