Thursday, July 31, 2025
Homeसुलतानासुलताना में स्मार्ट मीटरों के विरोध में कल 30 जुलाई को पावर...

सुलताना में स्मार्ट मीटरों के विरोध में कल 30 जुलाई को पावर हाउस का घेराव, बाजार रहेगा बंद, 40 गांवों से जुटेगा जनसमर्थन, जनसभा में तय होगी आगे की रणनीति

सुलताना (झुंझुनूं): स्मार्ट मीटरों की अनियमितताओं और इनके कारण बढ़ती बिजली दरों के विरोध में अब ग्रामीणों का आक्रोश सड़कों पर उतरने वाला है। कल 30 जुलाई को सुलताना पावर हाउस का घेराव किया जाएगा और एक बड़ी जनसभा आयोजित की जाएगी। इस विरोध को सफल बनाने के लिए सुलताना बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा।

आंदोलन की तैयारियों को लेकर आयोजकों ने बीते दिनों गांव-गांव जाकर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की हैं, जिनमें लोगों को स्मार्ट मीटरों से जुड़ी समस्याओं और इनसे आमजन पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। इन नुक्कड़ सभाओं का नेतृत्व पंकज धनखड़ (जिला परिषद सदस्य), उम्मेदसिंह धनखड़ (पंचायत समिति सदस्य), जयसिंह गुर्जर, राजा पुनिया और सुरेश महला द्वारा किया गया। आयोजक सुशील डांगी श्योपुरा ने जानकारी दी कि इस विरोध प्रदर्शन में सुलताना समेत आसपास के लगभग 40 गांवों के लोग भाग लेंगे।

ग्रामीणों का कहना है कि स्मार्ट मीटरों के कारण बिजली बिलों में अनावश्यक बढ़ोतरी हो रही है। कई उपभोक्ताओं को ऐसे बिल मिले हैं, जो उनकी खपत से काफी अधिक हैं। इससे आमजन के घरों का बजट बिगड़ गया है। यही नहीं, कई पंचायतों ने इस मुद्दे पर बैठकें कर प्रस्ताव पारित किए हैं और सरकार से इन मीटरों को हटाने या उनकी निष्पक्ष जांच की मांग की है।

आंदोलनकारियों का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो इस आंदोलन को जिला स्तर तक फैलाया जाएगा। 30 जुलाई को होने वाली जनसभा में आगामी रणनीति और प्रशासन से संभावित संवाद पर चर्चा की जाएगी।

इस विरोध प्रदर्शन को लेकर गांवों में जबरदस्त माहौल है और बड़ी संख्या में ग्रामीणों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!