पिलानी: राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों को आदर्श केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए बड़ी पहल की गई है। प्रदेश के 2000 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए बजट जारी कर दिया गया है। पिलानी विधानसभा क्षेत्र के 32 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए भी 32 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं। उपमुख्यमंत्री ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी।
आपको बता दें कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की मरम्मत को लेकर हर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से तख़्मीना तैयार कर प्रस्ताव समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर को भेजे गए थे, जिसमें भवन में क्या-क्या कार्य करवाना है तथा केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र के हैं या शहरी क्षेत्र के सहित अन्य जानकारियां भी भेजी गई थी। उसी के आधार पर अब प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए राशि की स्वीकृति जारी की गई है।
स्वीकृत राशि से आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्राथमिकता के आधार पर नल व्यवस्था फिटिंग, पानी की टंकी और टंकी से जलापूर्ति की फिटिंग, इलेक्ट्रीक मोटर (पम्प) खरीदने, बिजली फिटिंग करवाने, पंखें, एलईडी बल्ब आदि उपकरणों की व्यवस्था करने, छतों की मरम्मत, दरवाजे व खिड़कियों की मरम्मत, फर्श की मरम्मत, रसोई में स्लैब लगवाने, चाइल्ड फ्रेंडली टॉयलेट बनवाने, बाल चित्रकारी व डिस्प्ले करवाने, स्वच्छ पेयजल केलिए आरओ खरीदने तथा चिल्ड्रन पार्क विकसित करने जैसे कार्य करवाए जाएंगे।
पिलानी विधानसभा क्षेत्र के स्वामी सेही, घुमनसर कलां, खुडानिया, बनगोठड़ी खुर्द, बनगोठड़ी कलां, देवरोड़, धींधवा बिचला, घण्डावा, भोबियां, काजी, भगीना, तोखा का बास, भोजा का बास, पीपली, दोबड़ा, दूधवा, सुजड़ोला, बुडानिया, कंवरपुरा, नरहड़, नरहड़ घंडेली जोहड़ी, पटेल नगर, हरिपुरा, बजावा, गोविंदपुरा, घुमनसर खुर्द, तिगियास, सैनीपुरा, कुतुबपुरा, मंड्रेला, अरड़ावता, ओजटू के आंगनबाड़ी केन्द्रों को विकसित किया जाएगा।