मंड्रेला: श्रावण मास की पावन बेला में मंड्रेला कस्बे से रविवार को रामबास कावड़ संघ के तत्वावधान में श्रद्धालुओं का विशाल जत्था हरिद्वार से कावड़ लाने के लिए रवाना हुआ। जत्थे को नगरपालिका चेयरमैन कुलदीप सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यात्रा की सफलता व सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा की कामना की।
जत्थे में शामिल श्रद्धालु “बम बम भोले” के जयघोष के साथ भक्ति में लीन होकर रवाना हुए। पूरे माहौल में भक्ति और उल्लास का अद्भुत समावेश देखने को मिला। चेयरमैन कुलदीप सिंह शेखावत ने इस मौके पर कहा कि कावड़ यात्रा न केवल धार्मिक परंपरा है बल्कि यह समाज में एकता, संयम और सेवा की भावना को भी बढ़ावा देती है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि यात्रा के दौरान अनुशासन और सौहार्द बनाए रखें।
रामबास कावड़ संघ ने कावड़ यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग पर भोजन, पेयजल और चिकित्सा सहायता की पूरी व्यवस्था की है, ताकि सभी को सुरक्षित और सुखद यात्रा अनुभव हो सके।
इस अवसर पर अनेक स्थानीय श्रद्धालु और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें अरविंद सिंह शेखावत, विष्णु जोशी, कुलदीप सैन, प्रवीण टेलर, धर्मेंद्र टेलर, अर्जुन सैन, अरुण सैन, भुवनेश पाराशर, अमरचंद कानोड़िया, मोहित जोशी, मोहित पुजारी, राजू भाटी, रामाकांत पुरोहित सहित बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल थे, जिन्होंने उत्साह और श्रद्धा से कावड़ यात्रा को समर्थन दिया।
यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और उन्होंने इसे भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था का प्रतीक बताया। रामबास कावड़ संघ का यह आयोजन धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ सामाजिक समर्पण का उदाहरण भी बनकर सामने आया है।