चिड़ावा: शहर के सोनी परिवार की विवाह की 50वीं वर्षगांठ पर खाटू स्थित द्वारकेश भवन गेस्ट हाउस में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान एक नाबालिग और उसके साथी युवक ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। घटना 4 जुलाई की है, जब शाम करीब 5 बजे कार्यक्रम चल रहा था और मेहमान व्यस्त थे। तभी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे दो युवकों ने मौके का फायदा उठाते हुए गेस्ट हाउस के सोफे पर रखा नकदी और आभूषण से भरा बैग चुरा लिया।
बैग में 2.50 लाख रुपये नकद के साथ सोने की एक चैन और अंगूठी रखी हुई थी। परिवार के एक सदस्य ने यह बैग कार्यक्रम स्थल के सोफे पर थोड़ी देर के लिए रखा था। तभी एक नाबालिग चुपचाप उसी सोफे के पीछे वाली सीट पर बैठ गया। जैसे ही परिवार के सदस्य की नजर हटती है, वह अपने साथी के इशारे पर बैग उठाता है और दोनों बाइक से फरार हो जाते हैं।
पूरा घटनाक्रम गेस्ट हाउस के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हुआ है। फुटेज के अनुसार, दोनों आरोपी 4 बजकर 58 मिनट पर एक बार हॉल में दाखिल होते हैं। मौका देखकर 5 बजकर 2 मिनट पर दोबारा हॉल में आते हैं। 5 बजकर 6 मिनट पर दोनों तेजी से बाहर निकलते हैं और नीली होंडा बाइक पर सवार होकर फरार हो जाते हैं।
घटना के बाद चिड़ावा निवासी व्यापारी के परिवार ने पुलिस को सूचना दी और चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। वहीं पीड़ित परिवार ने दोनों चोरों की पहचान बताने वाले को 11 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। जानकारी मोबाइल नंबर 9166188888 पर दी जा सकती है।
फिलहाल सोनी परिवार ने खाटूश्यामजी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वारदात के दोनों आरोपी फरार हैं, जिनकी पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इन दोनों युवकों के बारे में जानकारी रखता है तो वह नजदीकी थाना या संबंधित परिवार से संपर्क कर जांच में सहयोग करें।