चिड़ावा: शहर के रेलवे स्टेशन से झुंझुनूं की ओर करीब चार किलोमीटर दूर, नारी मार्ग के पास सोमवार देर रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना रात लगभग 10:30 बजे सामने आई जब रेलवे पटरियों पर एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना चिड़ावा पुलिस को मिली।
सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल मंजू, कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल वीरेंद्र और चालक सुनील के साथ पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर युवक की चप्पलें रेलवे लाइन पर थीं, जबकि उसका शरीर पटरी से कुछ दूर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा था। पुलिस को प्रारंभिक जांच में आशंका है कि यह हादसा रात 8:45 बजे चिड़ावा से सीकर की ओर जाने वाली सिरसा-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन से टकराने से हुआ।
मौके और स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। युवक के शरीर की स्थिति गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त थी और उसके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। चेहरा बुरी तरह बिगड़ जाने के कारण शव की पहचान और अधिक मुश्किल हो गई है।
युवक ने काले रंग की पैंट और लाल फीते वाली काली चप्पल पहन रखी थी, जबकि उसकी शर्ट घटनास्थल से नहीं मिली। पुलिस टीम शव को अस्पताल ले जाने के लिए तुरंत वाहन का इंतजाम नहीं कर सकी। रात लगभग 1:30 बजे एक पिकअप वाहन की व्यवस्था हो पाई, जिसके बाद टीम दोबारा मौके पर पहुंची और शव को चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
इस पूरे घटनाक्रम में मनीष धाभाई, पिकअप चालक सवाई सिंह और गणेश ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की मदद की और मानवता का परिचय देते हुए शव को अस्पताल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया।
चिड़ावा थाना पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी को मृतक युवक के बारे में कोई जानकारी हो तो वे थाने के संपर्क नंबर 01596-220064 या शेखावाटी टाइम्स के हेल्पलाइन नंबर 8306287900 पर जानकारी दें। पुलिस युवक की पहचान और मौत के पीछे की वजह जानने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।