मंड्रेला: भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक स्तंभ माने जाने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को लाम्बा गांव में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज व्यास ने किया। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन राष्ट्रीय एकता, स्वाभिमान और सिद्धांतों की दृढ़ता का प्रतीक है। उन्होंने बलिदान देकर देश की अखंडता की रक्षा की और देश को एक वैचारिक दिशा प्रदान की, जिसे भाजपा आज भी अपनी विचारधारा का आधार मानती है।
कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह शेखावत, संदीप सिंह, मयंक शर्मा, राहुल योगी, सचिन योगी सहित अनेक युवा कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एकमत से कहा कि डॉ. मुखर्जी का राष्ट्र के प्रति समर्पण वर्तमान पीढ़ी के लिए प्रेरणा है, जिसे गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य निरंतर किया जाएगा।
सभा का आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें ग्रामीणों की भी सहभागिता रही। अंत में सभी ने भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।