चिड़ावा, 2 जुलाई: शहर के युवाओं को अब डांस, जुंबा और एक्सरसाइज की प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए महानगरों की ओर रुख नहीं करना होगा। चिड़ावा में ‘नृत्यकृत डांस स्टूडियो’ की भव्य शुरुआत हो गई है, जहां डिप्लोमा सर्टिफाइड ट्रेनर द्वारा नियमित क्लासेज दी जाएंगी।
स्टूडियो का उद्घाटन 2 वर्षीय आराध्या ने रिबन काटकर और कन्या प्रवेश कर परंपरागत ढंग से किया। इस अवसर पर शुरुआती प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को 50% की विशेष छूट भी प्रदान की गई।
स्टूडियो के निदेशक अहसान सैयद ने बताया दी कि यहां स्कूल, कॉलेज और विवाह समारोहों के लिए डांस कोरियोग्राफी और कार्यक्रम आयोजन सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। डांस की ट्रेनिंग कोरियोग्राफर प्रशांत चंदेलिया द्वारा दी जाएगी, जबकि अरुण जेदिया और अक्षय जेदिया सहयोगी टीम के रूप में कार्य करेंगे।
शुभारंभ कार्यक्रम में समीर ऑप्टिकल्स के समीर सिंह शेखावत, आरके फ्लेक्स के राजेंद्र कुमार और अक्की मोबाइल पॉइंट के आकाश बतौर अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजकों ने अतिथियों का परम्परागत तरीके से स्वागत किया।
डायरेक्टर अहसान सैयद ने जानकारी दी कि स्टूडियो की ओपनिंग के साथ ही विवाह व निजी आयोजनों के लिए बुकिंग की भी शुरुआत की गई है। डांस स्टूडियो खेतड़ी रोड़ स्थित बिग मार्केट में हनुमान मन्दिर के पास खोला गया है, जो स्थानीय युवाओं और डांस प्रेमियों के लिए एक नई शुरुआत का संकेत है।