चिड़ावा: विप्र इंडिया वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से बुधवार को तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। फाउंडेशन के संस्थापक अनिल शर्मा ‘भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ज्ञापन चिड़ावा निवासी सुभाष चंद्र व्यास को लोकतंत्र सेनानी का दर्जा देने की मांग को लेकर सौंपा गया है। ज्ञापन तहसीलदार कमलदीप पूनिया को सौंपा गया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वर्ष 1975 के आपातकाल के दौरान सुभाष चंद व्यास को 13 नवंबर 1975 को समाचार पत्र वितरण और सूचनाएं प्रसारित करने के कारण गिरफ्तार किया गया था। उन्हें बिना किसी विधिक दोष के 32 दिन तक हिरासत में रखा गया और 16 दिसंबर 1975 को रिहा किया गया। फाउंडेशन का कहना है कि उस समय व्यास द्वारा जो साहसिक कार्य किए गए, वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण थे। इसी आधार पर उन्हें लोकतंत्र सेनानी घोषित किया जाना चाहिए और सरकार की पेंशन योजना में शामिल किया जाए।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा में योगदान देने वालों को उचित मान्यता मिलनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिले। इस ज्ञापन कार्यक्रम में महेश आजाद, योगेन्द्र कटेवा, नवीन सोनी, अशोक शर्मा, अजय चौमाल, पवन शर्मा, सुनील व्यास, राजेश कुमावत, सुनील शर्मा, तमोहर गौड़, बिट्टू निर्मल और कृष्ण कुमार मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में सुभाष चंद व्यास को लोकतंत्र सेनानी का दर्जा देने की मांग को उचित ठहराते हुए राज्य सरकार से शीघ्र निर्णय की अपेक्षा जताई।